(जौनपुर)आजादी में लौहपुरुष का अहम योगदान
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस) । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को डां0 अवधनाथ पाल के अध्ययता में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और लौहपुरुष कहें जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत की आजादी और भारतीय रियासतों को भारतीय संध में अपना अहम योगदान दिया था सरदार पटेल पहले उपप्रधानमंत्री और भारत के पहले गृहमंत्री मंत्री भी थे। देश की आजादी में उन्होंने जितना योगदान दिया उससे कहीं ज्यादा योगदान आजाद भारत को एक सूत्र में बांधने में भी किया था।सरदार पटेल अनुकरणीय गुणों वाले एक महान राजनीतिक नेता थें सीधे और स्पष्टवादी धर्मनिरपेक्ष भारत के प्रतिबद्भता सच्ची और सुपरिभाषित थी साहस निष्ठा और दृढ़ निश्चय के आसाधारण गुणों से संम्पन्न थें। पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, प्रभान्नद यादव,श्याम बहादुर पाल,राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, राममूर्ति सरोज, संजय राजभर,मेवालाल गौतम, ,लक्ष्मी शंकर यादव, आदि संचालन निवर्तमान महासचिव अखण्ड प्रताप यादव ने किया ।
Related Articles
Comments
- No Comments...