(जौनपुर)आलू के अवशेष बीज का विक्रय दर

  • 27-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस) । जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया है कि जनपद को 300 कुन्तल आलू बीज आवंटन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है 25 व 26 अक्टूबर, को कार्यालय से आलू बीज विक्रय के उपरान्त अवशेष आलू बीज विवरण है। कुफारी सिन्दूरी (सीड साइज) 60 कु0 रु0 2325 प्रति कु0 की दर से, कुफारी ललित (सीड साइज) 10 कु0 रु0 2325 प्रति कु0 की दर से, कुफारी बहार (ओवर साइज) 20 कु0, रु0 1655 प्रति कु0 की दर से, कुफारी बादशाह (ओवर साइज) 15 कु0, रु0 1655 प्रति कु0 की दर से देय है। आलू बीज वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर देय होगा। कृषक यथाशीघ्र कार्यालय से सम्पर्क कर आलू बीज नगद मूल्य पर प्राप्त कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय से या दूरभाष संख्या 8795019712 पर सम्पर्क कर सकते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment