(जौनपुर)आशीष पाठक अमृत के गीतों पर झूमे श्रोता

  • 30-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 30 सितंबर (आरएनएस )। जय माता दी दुर्गा पूजा शक्ति समिति नगर पंचायत रामपुर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था । जिसमें पूर्वांचल के प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें महिलाएं झूमती नजर दिखाई श्री पाठक से एक बढ़कर एक गीत अजोरिया का चमकी जितना माई के चरनिया चमकेला हे जग जननी ना किसी की नजर लागे मेरे राम की नगरिया को माई घेर आइल गम के बदरी निमिया के दाढ़ जब सुनाया तो महिलाएं के साथ सभी भक्त झूमते नजर दिखे । अध्यक्ष पप्पू सोनकर ,विकाश सिंह उपाध्यक्ष लालचंद सोनकर महामंत्री रंगनाथ यादव शेखर सोनकर प्रिया बाला सोनकर संध्या यादव प्रतिभा श्रीवास्तव आदि रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment