(जौनपुर)इमाम हसन अस्करी की विलादत पर किया रक्तदान

  • 01-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 1 अक्टूबर (आरएनएस )। हजरत इमाम हसन अस्करी की विलादत पर हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में बुधवार को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त चार लोगों की जान बचाता है और यह सबसे बड़ा दान है। रक्तदान से आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्त की कमी से होने वाली मौतों को रोकने में रक्तदान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।डॉ सैफ खान ने कहाकि स्वैक्षिक रक्तदान के दौरान आपकी स्वास्थ्य जांच की जाती है, जिससे आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलती है । उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से आपके शरीर में रक्त कोशिकाओं का पुनर्निर्माण होता है, जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है । अध्यक्ष सैय्यद हसन मेंहदी ने कहाकि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिससे आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं । इसलिए, स्वैक्षिक रक्तदान को बढ़ावा देना और लोगों को इसके बारे में जागरूक करना आवश्यक है । एसोसिएशन के महासचिव पत्रकार आरिफ हुसैनी , उपाध्यक्ष सैय्यद मुशरान जाफरी , सैय्यद शहनशाह हैदर , सैय्यद मोहम्मद अब्बास समर , सादिक रिजवी , अम्बर अब्बास खान , नौशाद , संजय , जावेद आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment