(जौनपुर)उपडाकघर में बन रहा है आधार कार्ड

  • 13-Jul-25 12:00 AM

जौनपुर 13 जुलाई (आरएनएस ) उपडाकघर, पूर्वाचल विश्वविद्यालय, में लगातार आधार का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा था, परन्तु उपडाकपाल द्वारा आधार के सॉफ्टवेयर में लॉग इन करते समय ओटीपी प्राप्त न होने तथा सिंक्रोनाइजेशन न होने के कारण 09 तथा 10 जुलाई को आधार का कार्य बाधित रहा है, जबकि समस्या का निस्तारण होने के पश्चात् पुन: उपडाकघर में पूर्व के भांति आधार का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में उपडाकपाल से बताया कि 12 जुलाई को कुल 13 लोगों का आधार बनाया गया। आगे भी आधार कार्ड बनाने का कार्य जारी रहेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment