(जौनपुर)एसपी से विवेचना पूरा कराने की गुहार लगायी

  • 26-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 26 सितंबर (आरएनएस )। बदलापुर तहसील के उदपुर गेलव्हा गांव के जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि है उच्च न्यायालय के समक्ष योजित याचिका में पुलिस अधीक्षक जौनपुर को प्रकरण में कानूनी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में थाना बदलापुर में अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना थानाध्यक्ष सिंगरामऊ को सदर्भित की गयी तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा प्रकरण में संलग्न प्रपत्रों को विवेचना में सम्मिलित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया परन्तु विवेचक द्वारा संलग्न प्रपत्रों की अनदेखी करके एफआर लगाने का प्रयास किया गया। तत्पश्चात विधिक सलाह में यह मत प्रकट किया गया कि प्रकरण में अपराध बनता है. तब पुन: विवेचक द्वारा विवेचना प्रारम्भ की गयी। आरोप है कि अभियुक्त के प्रभाव में होकर पुन: प्रकरण में एफआर लगाये जाने की हिदायत दी जा रही है। खतौनी की आदेश की जांच विस्तृत तरीके से विवेचा में सम्मिलित नहीं की गयी तो प्रार्थी उच्च न्यायालय के समक्ष विवेचक को व्यक्तिगत रूप से तलब कराये जाने हेतु तत्पर होंगे। क्योकि उक्त प्रकरण की विवेचना 60 दिवस के अन्दर पूर्ण किये जाने हेतु उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित किया गया है। जबकि लगभग 70 दिन पूर्ण हो चुके है। पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि प्रकरण का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्देशित संलग्न पांचो प्रपत्रों को विवेचना में सम्मिलित कराते हुए विवेचना पूर्ण करने की कृपा करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment