(जौनपुर)करवाचौथ के लिए पूजा सामग्री की खरीदारी जोरो पर

  • 09-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 9 अक्टूबर (आरएनएस )। महिलाओं के लिए करवाचौथ विशेष महत्व रखता महिलाएं समय इसकी तैयारी में जुट गई हैं। शुक्रवार को करवाचौथ है । करवाचौथ को लेकर बाजारों में गुरूवार को श्रृंगार और पूजा सामग्री की खरीदारी सुहागिनों ने की। नगर में करवाचौथ व्रत को लेकर कई दुकानें सजी हुई हैं। आभूषणों और कपड़ों की दुकानों पर बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने पहुंची। बाजारों में साड़ी, कास्मेटिक,सजावटी पूजा की थाली,पीतल का लोटा,सजी हुई चलनी, करवा चौथ व्रत कथा की पुस्तक,धूप,दीप आदि सामग्री की खरीदारी सुहागिनों ने की। बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरों पर रौनक दिख रही है। मछलीशहर कस्बे में ब्यूटी कलेक्शन की दुकान चलाने वाली शिपा कहतीं हैं कि न केवल ब्यूटी पार्लर बल्कि मेहंदी लगाने की दुकानों पर भी अगले दो दिन भीड़ रहेगी। बंधवा बाजार में करवा बनाने वाले रवीन्द्र प्रजापति कहते हैं कि हम लोगों को भी इस पर्व का पूरे साल इंतजार रहता कि कुछ कमाई हो जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment