(जौनपुर)कहने से नही, आचरण से आता है राम राज्य
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस ) । श्री राम कथा के पांचवे दिन शान्तनु जी महराज ने बताया कि राम राज्य कहने से नही आचरण से आता है । बताया कि राम की इच्छा राजा बनने की नही थी वे अपने अनुज भरत को राजा बनाना चाहते थे । त्रेता काल के भाई होने के कारण सोच भी अच्छी थी और आज का भाई भाई का हक ही मार रहा है तो राम राज्य कैसे आयेगा ।उन्होने कुसंग से बचने की सलाह दी एकुसंग आदमी को बरबाद कर है ।शराब पीने से धन तथा शरीर दोनो बरबाद होते है।युवा हो या वयस्क दोनो को इससे दूर रहना चाहिए। अगर आपके घर संत पधारे तो समझ लो ईश्वर की प्रेरणा हुई है उनका आदर सत्कार करो।शिवाजी महराज जाणता राजा कहे जाते है क्योकि वे दूरदर्शी है ।राम लला अब तम्बू मे नही महल मे रहने वाले है आप सभी अयोध्या 22जनवरी 2024 को उनका दर्शन करने जरूर जाना । कथा श्रवण करने 15 हजार भक्त पंडाल मे उपस्थित रहे।सबने कथा ध्यानपूर्वक सुनकर जीवन सार्थक किया ।कथा के आयोजक ज्ञान प्रकाश सिंह ने परिवार सहित कथा मे भाग लिया । राम के विवाहोपरांत अयोध्या पहुचने पर दीपावली मनाई गई अब दूसरी दीपावली 22 जनवरी को सभी मनाये ।यह कथा बी आर पी कॉलेज के मैदान मे चल रही है जिसका विश्राम 31 अक्टूबर को हो रहा है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...