(जौनपुर)केराकत और डोभी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्रीय सांसद बीजेपी के वीपी सरोज के प्रयास से सूरत छपरा एक्सप्रेस के केराकत और माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस के डोभी रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया है। तहसील क्षेत्र के दोनों रेलवे स्टेशनों पर एक एक और ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से क्षेत्रीय नागरिकों में खुशी है। केराकत रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सूरत छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर क्षेत्रीय सांसद वीपी सरोज के नेतृत्व में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सबेरे करीब दस बजे ट्रेन का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम पीआरओ अशोक कुमार सहित बीजेपी की सोनिया गिरी, रामसूरत सरोज, अजीत कुमार सिंह, रामबचन सरोज आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...