(जौनपुर)केराकत में रूकेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 30-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने अवगत कराया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 0906509066 सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को औंडि़हार-जौनपुर रेल खण्ड पर पडऩे वाले केराकत रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अनुसार 31 अक्टूबर से केराकत स्टेशन पर गाड़ी सं 09065 सूरत-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी 09.15 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 09.17 बजे छपरा के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी सं0 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस केराकत स्टेशन पर 12.05 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 12.07 बजे सूरत के लिए प्रस्थान करेगी। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के केराकत के क्षेत्रीय जनता सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की केराकत स्टेशन पर ठहराव की मांग कर रहे थे। जन भावनाओं को ध्यान में रखकर सांसद बीपी सरोज ने केन्द्रीय रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव के समक्ष केराकत रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग रखी थी जिसके परिणाम स्वरूप रेल प्रशाशन द्वारा सूरत-छपरा-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को केराकत स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। 31 अक्टूबर, 2023 को केराकत रेलवे स्टेशन पर प्रात: 08.00 से आयोजित समारोह से सांसद मछलीशहर बी0पी0 सरोज द्वारा गाड़ी सं 09065 सूरत-छपरा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर ठहराव का शुभारम्भ किया जाएगा। अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव समेत वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment