(जौनपुर)कॉलेज में विद्यार्थियों में वितरित किया टैबलेट

  • 26-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 26 सितंबर (आरएनएस ) डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज में 123 छात्र, छात्राओं को स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण युवा योजना के तहत टैबलेट भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष सारिका सोनी ने वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विद्यार्थियों की उन्नति के लिए कार्य कर रही है, ऐसे में यह टैबलेट उनकी शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआरएम परिवहन निगम ममता दुबे मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सादिक रिजवी ने किया। संचालन तहसीन शाहिद ने किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य ख्वाजा शमीर हसन, नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. जाकिर हुसैन, एलटी मौर्या, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, अर्चना सिंह, डॉ. तसनीम फात्मा, ऋषि यादव, फैजान रजा, रजा अब्बास अन्य लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment