(जौनपुर)खुद के अपहरण की साजिश कर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना सुरेरी पुलिस द्वारा स्वयं के अपहरण की साजिश कर फिरौती की मांग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष सुरेरी, सुनील वर्मा अपने सहयोगियों के धारा 308/318 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभि0 अभियुक्त सूरज गुप्ता पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी अडिय़ार(हनुमानगंज बाजार) थाना सुरेरी को गाँधी घाट पुल के पास ग्राम हीरापट्टी (मलेथू) थाना क्षेत्र सुरेरी से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया कि आवेदक प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र त्रिलोचन निवासी हनुमानगंज बाजार, अडियार थाना सुरेरी ने थाना पर सूचना दिया कि मेरा लड़का सुरज गुप्ता टहलने के लिए निकला जो अभी तक घर वापस नही आया । मेरे व्हाटसाप पर मेसेज करके 40 लाख रुपये की माँग की गयी है। विवेचना से पता चला कि अपहृत व्यक्ति का किसी के द्वारा अपहरण नही किया गया और न ही फिरौती की माँग की गयी थी । अपहृत व्यक्ति द्वारा स्वयं घर से गायब होकर अपने परिजनों से 40 लाख रुपये की फिरौती का माँग की गयी थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...