(जौनपुर)गंाधी और शास्त्री जयन्ती मनायी गयी
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस )। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव , राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट, सहित उपस्थित अधिकारी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। छात्राओं के द्वारा रामधुन गाई गई जिसपर जिलाधिकारी ने शिक्षिका और छात्राओं को डायरी, पेन और मिष्ठान्न देकर सम्मानित किया। राज्यमंत्री जी ने कहा कि उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारे। लाल बहादुर शास्त्री जी के संघर्ष, आदर्श एवं चिंतन के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि उनका आदर्श और सादगी भरा जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है।सांसद ने गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी में उनके योगदान तथा लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा किसानों की आत्मनिर्भरता तथा देश के विकास में उनके योगदान का उल्लेख किया। जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी के सत्य, अहिंसा, सादा जीवन, उच्च विचार को अपनाना चाहिए। शांति जीवन में खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करती है। देश को आजादी दिलाने में सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अतुल्य योगदान रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अवलोकन जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण सहित आमजनमानस द्वारा किया गया। इसके साथ ही विकास भवन सहित समस्त कार्यालयों में महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...