(जौनपुर)गैस पाइपलाइन में रिसाव से बची खलबली
- 10-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 10 अप्रैल (आरएनएस )। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हरिओम अस्पताल व पुलिस लाइन जौनपुर के बाउंड्री वाल के बाहर रोड साइड गैस पाइपलाइन में रिसाव की सूचना से खलबली मच गयी। बताते है कि जानकारी मिलते ही तत्काल नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी अग्निशमन अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ रवाना हुए तथा मौके पर पहुंचकर देखा कि गैस पाइपलाइन में गैस रिसाव बहुत तेज आवाज और प्रेशर के साथ हो रहा था। जो एक बड़ा खतरा बना हुआ था, जिसकी सूचना गैस पाइपलाइन के आपातकालीन नंबर पर दिया गया किन्तू सूचना देने के घंटों बाद गैस कम्पनी के मैकेनिक आए तथा पुलिस अधीक्षक के आवास के पास स्थित चैम्बर से बन्द करके गैस पाइपलाइन के रिसाव को रोक दिया । काफी समय बाद गैस कम्पनी के पाइपलाइन के इंजीनियर भी मौके पर आए तथा उनके द्वारा निरीक्षण कर बताया गया कि एयरटेल कम्पनी के द्वारा गड्ढा खोदा गया था जिससे रिसाव होने लगा था जिसे शीघ्र ही ठीक करा लिया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...