(जौनपुर)ग्रामीणों ने चोर दबोचा, सहयोगी फरार
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 26 सितंबर (आरएनएस )। थाना सिकरारा के अंतर्गत ग्राम सभा पोखरियापुर में कल रात एक घर के छत से किसी व्यक्ति को कूदते हुए किसी की निगाह पड़ी तो शोर मचाने पर लोग खोजबीन करने लगे। इसके कुछ देर बाद 500 मीटर दूर एक संदिग्ध युवक मिला, पूछताछ करने पर अलग-अलग पता बताने लगा, जिससे ग्रामीणों का संदेह गहरा हो गया और शोर मचाने पर सिकंदरा,जाम,भरथीपुर के ग्रामीण भी इक_ा हो गये। ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस बुला कर चोर को सौंप दिया गया। इसी गांव में ठीक एक दिन पहले एक घर का दरवाजा काटकर खोला गया था, किंतु लोगों के भनक लग जाने से पड़ोसी इक_ा हो गए और जान माल का नुकसान नहीं हो पाया।चोर भाग गये थे।चोरों का आतंक क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और दहशत में ग्रामीण रात में जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार चोर अकेले नहीं है, इसके साथी भागने में सफल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...