(जौनपुर)घर पर चढ़कर दबंगों ने किया मारपीट

  • 31-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। केराकत कोतवाली अंतर्गत पूरनपुर ग्राम निवासिनी चंदना यादव पत्नी विजय लाल यादव ने आरोप लगाते हुए बताया की 23 अक्टूबर रात्रि 9रू00 बजे वह और उनके परिवार वाले घर में बैठकर बातें कर रहे थे के पड़ोस के राजेश नितेश तरुण ,अरुण गोलबंदी करके लाठी डंडों के साथ घर पर चढ़ आये और गालियां देने लगे और मारने पीटने लगे और पीडि़ता का मंगलसूत्र व कान फूल भी खींच लिया। हो हल्ला करने पर पड़ोसियों द्वारा बीच बचाव किया गया ।युवकों ने आगे देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए ।थाने पर चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई न होने पर पीडि़ता ने कप्तान से न्याय की गुहार लगाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment