(जौनपुर)घायल गोवंश का इलाज कर बचायी जान
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। केराकत क्षेत्र में छितौना गांव निवासी फौजी सुबास यादव ने मंगलवार को एक गौवंश का उद्धार कर मानवता की मिशाल पेश की।उन्होंने सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़े गोवंश का इलाज करा कर उसकी जान बचाई। छितौना गांव में किसी ने गोवंश के पैर को मारकर तोड़ दिया था।गोवंश जख्मी हालत में चल फिर नहीं पा रहा था सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फौजी सुबास यादव ने गांव में गोवंश का देशी इलाज करने वाले रामबचन पाल को बुलाकर उपचार करवाया। क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर गोलू सरोज,अंकित सरोज ,सौरव सरोज,सत्यप्रकाश मौर्य,आकाश सिंह कुशवाहा,छोटू सरोज,रोहित सरोज, नीरज मार्या व अजीत यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...