(जौनपुर)चक्रवाती तूफान ने मचायी तबाही, भारी क्षति
- 10-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 10 अप्रैल (आरएनएस )। जनपद में गुरुवार को पूर्वान्ह आये चक्रवाती तूफान से जहां लोगों को गर्मी से राहत प्रदान किया वहीं भारी तबाही भी मचाई। अनेक स्थानों पर बिजली के खंभे, तार और पेड़ गिर गये और होर्डिग, टीन शेड और मडहों को भारी नुकसान हुआ। साथ ही काट कर रखी गई तथा खेतों में गेहूं की फसल को हुए नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ दी है जिन किसानों ने दंवाई का काम पूरा कर लिया था, उनमें से अनेक लोगों के भूसे का नुकसान पहुंचा है। आंधीके चलते भी फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश की वजह सेे किसानों को क्ष्ज्ञति पहुंची। लगातार अथक परिश्रम के बाद अब फसल तैयार हो चुकी है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक मड़ाईाई नहीं की थी, उनको बहुत नुकसान पहुंंचा है। शहर में भी आंधी की वजह से कहीं विद्युत पोल गिर गए तो कहीं पेड़ की डाले गिर गईं। चौकिया के देवचंदपुर में एक विद्युत पोल गिर गया जिसको ठीक करने के लिए कुछ घंटे बाद बिजली कर्मचारी पहुंचे और थोड़े समय बाद आपूर्ति बहाल हो गई। वहीं कलेक्ट्रेट में आंधी से नीम की पेड़ की डाल टूटकर गिर गई। संयोग था कि अवकाश के कारण लोग वहां नहीं थे अन्यथा किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि कुछ घंटे में ही मौसम सामान्य होने पर पेड़ की टूटी डाल को हटा दिया गया । इसके अलावा सुइथाकलां में एक महिला के ऊपर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...