(जौनपुर)चार तस्कर सवा किलो एमडीएमए के साथ गिरफ्तार

  • 03-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस ) जिले के थाना बदलापुर पुलिस व ए.एन.टी.एफ बाराबंकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए. तस्करी करने वाले चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किग्रा 30 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए. 05 एण्ड्रायड मोबाइल , दो मोटरसायकिल बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बदलापुर शेष कुमार शुक्ला के संचालन मे अभियान चलाकर ए.एन.टी.एफ टीम बाराबंकी व थाना बदलापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मिरशादपुर ओवरब्रिज सर्विसलेन के पास से दो मोटरसायकिल सवार चार अभियुक्तों अमन सिंह पुत्र सत्येन्द्र सिंह निवासी खिजिरपुर थाना करण्ड़ा जनपद गाजीपुर कौस्तुभ मणि दुबे पुत्र रामदरश दुबे निवासी ग्राम बसन्त पट्टी थाना करण्ड़ा जनपद गाजीपुर, रितेश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम चांदपुर थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर, तथा अभिषेक सिंह उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी ग्राम बसन्तपट्टी थाना करण्ड़ा जनपद गाजीपुर, को पकड़ा गया जिनके कब्जे से अवैध 01 किग्रा 30 ग्राम अवैध एम.डी.एम.ए., 05 एण्ड्रायड मोबाइल , दो मोटरसायकिल बरामद करते हुए माल को कब्जा पुलिस में लेकर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment