(जौनपुर)चार भाइयों का मिलन देख छलकी आंखे

  • 27-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। खेतासराय में भव्य सजावट और आकर्षक झांकियों के बीच ारत मिलाप संपन्न हुआ। 14 वर्ष के वनवास के बाद चार भाइयों का मिलन हुआ तो उपस्थित भक्त जनों की आंखें नम हो गईँ। रूपेश गुप्ता मोनू के निर्देशन में इस बार पूरे नगर को विद्युत के आकर्षक झालरों, रंग बिरंगी पन्नियों से की गई सजावट देखते ही बन रही थी। शोभायात्रा में विभिन्न उत्साही कार्यकर्ताओं द्वारा लाग के रूप में 22 आकर्षक झांकियां निकाली गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एलईडी टीवी द्वितीय पुरस्कार में रेंजर साइकिल तृतीय पुरस्कार में कूलर दिया गया। इसके अलावा सभी 22 आकर्षक झांकियां के अधिष्ठाता को ग्यारह, ग्यारह सौ रुपए और अन्य लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके बाद भोर में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न 14 वर्ष के बनवास के बाद आपस में गले मिले तो लोगों की आँखे नम हो गईं।इसके पहले नगर के गोला बाजार से भगवान श्री रामचंद्र की शोभा यात्रा आकर्षक ढंग से बैंड बाजे के साथ मध्य रात्रि में निकाली गई। जिसमें खेतासराय दुर्गा पूजा की अनेक समिति की दुर्गा प्रतिमाएं भी साथ-साथ चल रही थी। प्रतिमाओं के पीछे विभिन्न स्थानों से आई आकर्षक झांकियां भी साथ- साथ चल रही थी। पुष्पक विमान रूपी राम रथ जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, सीता, लक्ष्मण विराजमान थे। यह शोभा यात्रा सम्पूर्ण नगर भ्रमण करते हुए भोर में गोला बाजार के पास संपन्न हुई । समारोह में रामलीला समिति के निदेशक सुरेश चंद्र अवस्थी, कोषाध्यक्ष अंशु गुप्ता, गोलू यादव, अज्जू सोनी, मनोज श्रीवास्तव पप्पू लाला, पतंजलि मौर्य एडवोकेट, शशिकांत पांडेय, सभासद अमित सोनकर, सामाजिक कार्यकर्ता पारसनाथ यादव उर्फ नाटे, रेशमा प्रजापति, गुल्लू यादव, गोरख प्रजापति समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मोनू गुप्ता ने समाज के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं, महिलाओं, बहनों और युवाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment