(जौनपुर)चिलचिलाती धूप ने झुलसाया, सड़कों पर सन्नाटा

  • 22-Apr-25 12:00 AM

जौनपुर 22 अप्रैल (आरएनएस )। जिले में दो दिनों से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। अस्पतालों की ओपीडी में लू लगने से पेट खराब, दस्त एवं पानी की कमी जैसी समस्या से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं और चिकित्सक लोगों को गर्मी में स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा लोग गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं। मंगलवार को क्षेत्र का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह होते ही सूर्य की किरणों ने अपना तीखा असर दिखाना शुरू कर दिया था। दोपहर तक धूप इतनी तेज हो गई कि सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। केवल जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलते नजर आए। अधिकांश लोग सिर पर गमछा या तौलिया बांधकर धूप से बचाव करते दिखाई दिए। जानकार लोगों का कहना है कि ऐसी गर्मी पहले जून के महीने में देखने को मिलती थी, लेकिन इस बार अप्रैल में ही हालात बद से बदतर हो गए हैं। उनका मानना है कि इस बार सर्दी भी कम पड़ी, जिससे गर्मी अधिक पडऩे के आसार हैं। बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोग बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं। विद्यालयों से छुट्टी के बाद बच्चे अपने सिरों पर स्कूल बैग रखकर धूप से बचते हुए घर लौटते दिखे। अभिभावकों में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता साफ देखी जा सकती है। कई अभिभावकों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में बच्चों के बीमार होने की आशंका काफी बढ़ गई है। गांवों और कस्बों की गलियों में भी दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश दुकानदारों ने भी तेज धूप के कारण समय से पहले दुकानें बंद कर दीं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ सकती है, ऐसे में नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment