(जौनपुर)चोरियों की आये दिन वारदातों से ग्रामीण दहशत में

  • 30-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 30 सितंबर (आरएनएस ) । थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में ड्रोन उडऩे एवं चोरिया होने की घटनाये लगातार सामने आ रही है। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। अपनी सम्पत्ति के सुरक्षा के लिए ग्रामीण रात भर लाठी डंडा टॉर्च लेकर जागते रहो कहते हुए दहशत भरी जिंदगी जी रही है। बताया गया है कि भटेवरा ग्राम में बीते दिनों एक ही रात चार घरों में चोरियां हुई और लाखों का सामान चोर समेट ले गये। करंजाकला गांव में चोरी हुई। उसके बाद मनवल गांव में चोरी हुई। इसी क्रम में छबीलेपुर में भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इससे ग्रामीणों की नींद उड़ गयी है। इतने के बावजूद अभी तक पुलिस किसी भी चोरी का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। ड्रोन उडऩा पुलिस प्रशासन अफवाह बताती है। लोगो का कहना है कि शासन व प्रशासन से जानने चाहते है ड्रोन अगर किसी सरकारी सर्वे के लिए उड़ रहा है तो जनता को बतावे जिससे भ्रम की स्थिति दूर हो सके , सत्यता सामने आवे। जनपद के शाहगंज, केराकत, गौरा बादशाहपुर से इस तरह की खबरें आ रही है। कुछ दिन पहले कई अन्य थाना क्षेत्रों में ड्रोन और चोरियों की वजह से भय का माहौल बना था। इन घटनाओं से जनता शासन व प्रशासन के प्रति आक्रोशित है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। पुलिस चोरियों का पर्दाफाश न करके अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment