(जौनपुर)छात्रा श्वेता मिश्रा को बनाया एक दिन का थानाध्यक्ष

  • 28-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 28 सितंबर (आरएनएस )। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत इण्टरनेशनल स्कूल सुजानगंज की कक्षा 12 की छात्रा श्वेता मिश्रा को एक दिन का महिला थानाध्यक्ष बनाया गया। छात्रा श्वेता मिश्रा को थाना सुजानगंज का एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया । थानाध्यक्ष बनकर श्वेता मिश्रा द्वारा थाने पर उपस्थित होकर जनसुनवाई किया गया, तथा आवेदक दीपक पुत्र साहबलाल निवासी निधिपट्टी थाना फत्तनपुर जिला प्रतापगढ़ ,.बबना देवी पत्नी सभाजीत निवासी बरपुर थाना सुजानगंज ,.रामआसरे पुत्र इन्द्रजीत निवासी खेमपुर थाना सुजानगंज के प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँचध्आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया गया । तत्पश्चात छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, पंजीकरण की प्रक्रिया, महिला अपराधों से सम्बंधित कानूनी प्रावधान तथा 1090, 1930 व 112,1098,108,181, डायल सेवा की जानकारी दी गयी। आश्वस्त किया कि महिलाएँ एवं छात्राएँ निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं और पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर है। इसके साथ गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment