(जौनपुर)जनचैपाल में योजनाओ की जमीनी हकीकत परखी
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत डेड़ारपुर में जनचैपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने जनचैपाल में विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओ की जमीनी हकीकत की जानकारी ली। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि गांव में विद्युत कनेक्शन बहुत कम है इसलिए विद्युत विभाग प्रर्वतन की कार्यवाही करें। उन्होंने ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्वि, विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। गांव में व्यक्तिगत जमीन पर सामुदायिक शौचालय बना दिये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्कालीन सचिव एवं ग्राम प्रधान से धन वसूली करने के निर्देश दिये। शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 01 टीम बनाकर गांव में बने शौचालयों का सत्यापन कराकर आज ही सूचित करें। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि आवास के नाम पर कोई भी व्यक्ति अतिरिक्त पैसे की मांग करता है तो उसकी सूचना दे, ताकि पैसा मांगने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जा सके। गांव में सभी हैण्डपम्प क्रियाशील है। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी वी.के यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाडेंय, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर0पी0 सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...