(जौनपुर)जमीनी विवाद का मामला पुलिस ने सुलझाया
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनुपर 29 अक्टूबर (आरएनएस)।जफराबाद थाने की पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र के दो गांव के दो व्यक्तियों के बीच के जमीनी विवाद को सक्रियता दिखाते हुए सुलझा दिया। कलन्दरपुर गांव निवासी जालंधर मौर्य पुत्र जयचंद मौर्य को गांव के सरहद पर सरकारी जमीन का पट्टा हुआ था।वह उस जमीन को घेरेवा रहे थे।उसी समय इमलो पांडेय पट्टी गांव निवासी सुनील मिश्र पुत्र महादेव मौके पर पहुंच गए।उन्होंने कहा कि मेरी जमीन में बढ़कर घेरेबन्दी की जा रही है।दूसरी तरफ जालंधर जमीन को अपनी बताते हुए घेरवाने का प्रयास करने लगा।मामला काफी गर्म होने लगा।दोनों पक्षों के लोग जमा होने लगे।इसकी सूचना मिलते ही इन्स्पेक्टर क्राइम हरिनारायण पटेल,एस आई धनंजय राय, राजेश सिंह सेंगर तथा विपुल राय आदि तत्काल मौके ओर पहुंच गए।दोनो पक्षों के लोगों को थाने लाया गया।जहां पर दोनो पक्षों के लोगों को जब समझाया गया तो दोनों पक्ष के लोग आपस मे सुलह समझौता कर लिए।दोनो को पुलिस ने आश्वस्त किया कि लेखपाल से नाप करवाकर विवाद को खत्म करवा दिया जायेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...