(जौनपुर)जिले के तीन मेघावी का आईएएस में चयन
- 22-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 22 अप्रैल (आरएनएस ) सिविल सर्विसेज की परीक्षा का परिणाम आया है जिसमें से दो होनहार विद्यार्थियों ने जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है जिसमें से प्रशांत सिंह ने 10 वीं रैंक हासिल की है तो गौतम सिंह ने 526 वीं रैंक प्राप्त करने में सफलता पायी है। मंगलवार को आये यूपीएससी आये परीक्षा परिणाम में नेहरू बालोद्यान स्कूल के चेयरमैन डॉ. सीडी सिंह के पुत्र ने बाजी मारी है। 526वी रैंक हासिल किया है। यह जानकारी मिलते ही उनके परिवार , नाते रिश्तेदारों और शुभचिंतक में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। मूल रूप से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सोनिकपुर गांव के निवासी सीडी सिंह के दूसरे नम्बर के पुत्र गौतम सिंह ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा नेहरू बालोद्यान जौनपुर से किया। इसके बाद दिल्ली से हिस्ट्री से ऑनर्स की डिग्री हासिल किया । ततपश्चात दिल्ली सेंट्रल ला कैंपस से एल एल बी कर रहे थे साथ ही साथ सिविल की तैयारी कर रहे थे । इसी प्रकार जिले के कुशहां कनौरा डोभी की रहने वाले बृजेश कुमार सिंह की प्रतिभावान पुत्री आस्था सिंह ने 61वां रैंक हासिल किया है। आस्था सिंह का चयन आईएएस में होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उसे 61वीं रैंक प्राप्त हुई है।आस्था के पिता बृजेश सिंह श्री गणेश राय पीजी कॉलेज से एमएससी करने के बाद हरियाणा के पंचकूला में स्थित फार्माच्यूटिकल्स कंपनी में क्वालिटी हेड के पद पर कार्यरत है। उनकी मां शालिनी सिंह भी पीजी कॉलेज की छात्रा रही है।आस्था पिता के साथ ही रहकर पढ़ाई की है। वह शुरू से ही मेधावी रही है। वर्तमान में हरियाणा में पीसीएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...