(जौनपुर)जुलूस में लाठीचार्ज का वीडियो वायरल
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 7 अक्टूबर (आरएनएस ) । शाहगंज में शनिवार की देर रात दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस व श्रद्धालुओं के बीच विवाद का मामला सामने आया है। विसर्जन के दौरान डीजे की धुन पर नाचते युवकों पर पुलिस लाठीचार्ज किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे लोगों में नाराजगी है। शाहगंज के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों से विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इसी दौरान नगर के मुख्य मार्ग पर कुछ युवकों के नृत्य को लेकर पुलिस व श्रद्धालुओं में कहासुनी हो गई। पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज कर दिया और दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने उधर, नगरवासियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...