(जौनपुर)टीईटी अनिवार्यता को लेकर दिया संासद को ज्ञापन
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय संयुक्त मंत्री अमित सिंह के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ संगठन ने सेवारत शिक्षकों को टीईटी अनिवार्यता से मुक्त करने की मांग को लेकर सोमवार को डाक बंगला पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी से मिलकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सम्बंध में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद को सौंपा। ज्ञापन कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ भी शामिल रहा। शिक्षकों को आश्वासन देते हुए सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि सरकार शिक्षा एवं शिक्षकों को लेकर अत्यंत ही गम्भीर है। हम चाहते हैं कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षक सकारात्मक परिवेश बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं इसलिए शिक्षकों की समस्याओं को हमारी सरकार प्राथमिकता पर निस्तारित कर रही है। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि इस आदेश के आने के बाद शिक्षक समाज अत्यंत ही तनाव ग्रस्त एवं भयभीत है। यह अत्यंत ही निराशा जनक है की जो शिक्षक पिछले बीस से पच्चीस वर्षों से पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ अपनी सेवा दे रहा है आज अचानक से उसको कहा जाता है कि आप दो वर्ष के अंतर्गत शिक्षक पात्रता पास करिए अन्यथा आपकी सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा। यह आदेश अव्यवहारिक असंवेदनशील एवं अन्यायपूर्ण है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी मंजू पांडे प्रांतीय संयुक्त मंत्री मनीष सोमवंशी जिलामंत्री के नेतृत्व में में भी ज्ञापन सौंपा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...