(जौनपुर)ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

  • 28-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 28 सितंबर (आरएनएस )बरसठी थाना क्षेत्र पपरावन गांव की एक महिला रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ गई, परिणाम स्वरूप् उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सरसरा गांव के कसियापुर रेलवे ट्रैक के पास उस समय हुआ, जब सुबह जौनपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एजे पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी। मृतका की पहचान 65 वर्षीय इसरावती देवी पत्नी विश्वनाथ गौड़ निवासी पपरावन, थाना बरसठी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और अक्सर घर से अकेले निकल जाया करती थी, सुबह ट्रेन की चपेट में आ गईं। उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक मौके पर रुकी रही और फिर प्रयागराज की ओर रवाना हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment