(जौनपुर)ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
- 22-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 22 अप्रैल (आरएनएस )। वाराणसी फैजाबाद रेलवे प्रखंड स्थित जफराबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में एक अज्ञात युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आकर कट जाने से मौत हो गई । जीआरपी ने लाश को कब्जे में लिया और नियमानुसार 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल के मर्चरी घर में रखवाने के बाद मृतक की पहचान करवाने हेतु जुटी हुई है। बताया गया कि जीआरपी को मंगलवार सुबह अज्ञात युवक उम्र लगभग 30 वर्ष जफराबाद रेलवे स्टेशन यार्ड लाइन नंबर एक में किसी ट्रेन से कट कर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है कि सूचना मिली तो जवान मौके पर पहुंच कर उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के शरीर के ऊपरी भाग में कोई कपड़ा नहीं है नीले रंग की जींस पहने हुए हैं रंग गेहुआ है।जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...