(जौनपुर)तनाव के चलते युवक गोमती में कूदा
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 25 सितंबर (आरएनएस ) शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुक्खीपुर निवासी एक युवक किसी बात को लेकर तनाव के चलते शाही पुल से कूद गया। उसके इस कदम से परिवार वाले और उसके आस पड़ोस वाले स्तब्ध हैं। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय नमन सोनकर पुत्र मिठाई लाल सोनकर ने गुरुवार की तड़के किसी बात को लेकर काफी तनाव की हालत में अपनी बाइक से सद्भावना पुल पहुंचा और परिवार वालों को शाही पुल पर बुला कर मिलने की ख्वाहिश जाहिर किया। परिवार वाले शाही पुल पर पहुंच कर उसे समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे और घर वापस चलने की बात कर रहे थे लेकिन वह सब बातों को अनसुना कर शाही पुल से कूद गया। परिजनों ने उसे बचाने के लिए शोरगुल किया और स्थानीय मल्लाहों से उसे बचाने की गुहार लगाई लेकिन तब तक वह नदी में समा चुका था। घटना की जानकारी पुलिस को हुयी तो पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजवाने की कोशिश की लेकिन काफी देर तक नमन सोनकर का कोई पता नहीं चल पाया। गोताखार उसकी तलाश में लगे हुए है।
Related Articles
Comments
- No Comments...