(जौनपुर)त्योहार को लेकर बदली यातायात व्यवस्था
- 17-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 17 अक्टूबर (आरएनएस ) धनतेरस व दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीदारी हेतु भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है । जिससे आवागमन बाधित होने लगता है व जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, इसके बचाव हेतु यातायात पुलिस ने 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 22 बजे तक चार पहिया, कामर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो व ई-रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर जौनपुर शहर के अन्दर पूर्ण प्रतिबंधित किया है । बताया गया है कि प्रतिबंधित रुट में जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन , पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले , मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले ,बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ,नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ,सुतरहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले ,चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले ,अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले ।वैकल्पिक पार्किंग स्थल में बदलापुर पड़ाव ट-मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग,सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे ,अशोक टॉकीज के आगे किला के तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड ,जेसिज चौराहे पर प्राइवेट बस अड्डे में पार्किंग की जा सकती है। भंडारी, सुतरहट्टी, अटाला, किला, अशोक टाकिज, सद्भावना पुल, नक्खास तिराहा, जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति चलेगा
Related Articles
Comments
- No Comments...