(जौनपुर)थानाध्यक्ष पर रूपया लेकर पिकअप छोडऩे का आरोप
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस )। सुरेरी थाना क्षेत्र के कौहड़ौरा गांव निवासी रामआसरे मिश्र पुत्र सेवानंद मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना देकर थानाध्यक्ष पर अवैध रूपया लेने का आरोप लगाया है। उन्होने बताया कि वे अपनी पिकअप एक व्यक्ति के मकान निर्माण में दिया था जो रात्रि लगभग आठ बजे रामपुर कठवतिया मार्ग से गुजरने के दौरान थाने के समीप से प्रभारी निरीक्षक सुरेरी द्वारा गाड़ी को रोक लिए और ड्राइवर समेत सुरेरी थाने में लेकर चले गए जहां रात भर बैठाने के बाद रूपये की मांग करने लगे पैरवी कराने के बाद पैसा दिया तो व्यक्ति को छोड़ दिए । मुझे धाने बुलाया ओर खुद थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्र द्वारा मुझसे गाड़ी छोडऩे के नाम पर पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा गया , अन्त उन्होनें 8500 हजार रुपए मांगा तो 6500 रुपए नगद था जो प्रभारी निरीक्षक को थाना कार्यालय के बगल बने शौचालय के समीप दिया , 2000 कैश न होने की वजह से प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताए गए नंबर पर गूगल पे किया तब जाकर प्रार्थी की पिकअप छोड़े प्रार्थी निहायत गरीब है किसी तरीके से लोन पर पिकअप निकाल कर अपना जीवन यापन करता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...