(जौनपुर)दशहरा का मेला लगा, रावण दहन
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 29 अक्टूबर (आरएनएस) नगर के पुराना पुल का दशहरा एवं ऐतिहासिक रामलीला हनुमान घाट का दशहरा मेला का संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट जलराजन, विशिष्ट अतिथि अजय पाण्डेय जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं विजय सिंह जिला अध्यक्ष हिंदू परिषद एवं संचालनअनिल गुप्ता व पूर्व जिला अध्यक्ष कोर कमेटी महेश सेठ ने किया। मेले में रथ पर विराजमान तपस्वी रूप में प्रभु राम चंद्र जी एवं उनके भाई लक्ष्मण रथ पर आसीन और वहीं दूसरी ओर रथ पर विमान पर सवार लंका पति राजा रावण विराजमान दोनों में युद्ध नीति के अनुरूप घमासान युद्ध का प्रहसन देख हर कोई भी जय घोष करने से पीछे नहीं रहा। शाही पुल से रामा दल एवं लंका पति राजा रावण का घमासान युद्ध का अभिनय देख-देख कर जनता गगनभेदी जय घोष करती रही। यह युद्ध का प्रसंग करते हुए दोनों का रथ विराट रूप में रावण पुतला तक पहुंचा जहां पर लंका पति राजा रावण का बधकर श्री राम के द्वारा उसकी मृत्यु हुई और पुतला दहन किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...