(जौनपुर)दो छात्रावासों के वार्डन को हटाया गया

  • 09-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 9 अक्टूबर (आरएनएस )। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की नाराजगी के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह के निर्देश पर दो छात्रावासों के वार्डन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। साथ ही, पूरे मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन भी किया गया है।राज्यपाल ने समारोह के दौरान छात्रावासों में अव्यवस्था पर गंभीर नाराजगी जताई थी। उन्होंने ट्रांजिट हॉस्टल में अंग्रेजी शराब की बोतल मिलने और महिला छात्रावास में छात्राओं की कम उपस्थिति पर विशेष चिंता व्यक्त की थी। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रांजिट हॉस्टल के वार्डन राजित राम सोनकर को पद से हटा दिया और उनकी जगह मनीष प्रताप सिंह को नया वार्डन नियुक्त किया। इसी तरह, महिला छात्रावास में छात्राओं की कम संख्या पाए जाने पर वार्डन डॉ. पूजा सक्सेना को भी पदमुक्त कर मनोविज्ञान विभाग की अध्यापिका डॉ. अनु त्यागी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।जांच समिति में मुख्य प्राक्टर प्रो. राजकुमार सोनी, मुख्य वार्डन प्रो. सौरभ पाल और प्रो. अजय प्रताप सिंह शामिल हैं। समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।संज्ञान में आया है कि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विभिन्न छात्रावासों की क्षमता से कम छात्र छात्राओं द्वारा छात्रावास का प्रयोग किया जा रहा है. जिसके सम्बन्ध में पूरी रिर्पोट उपलब्ध कराने तथा छात्रावासों में छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ाने, उनको प्रेरित करने तथा अन्य हेतु कुलपति के आदेश समिति का गठन किया गया है कि जिसमें प्रो0 सौरभ पाल, चीफ वार्डेन प्रो0 प्रमोद कुमार यादव, डी0एस0डब्लू, प्रो0 सन्तोष कुमार, इंजीनियरिंग संस्थान है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment