(जौनपुर)नये जिला कारागार के लिए दूसरी किश्त जारी

  • 17-Apr-25 12:00 AM

जौनपुर 17 अप्रैल (आरएनएस )। नकर के निकट कुद्दूपुर समेत तीन गांवों में 100 बीघे में बन रहे नए जिला कारागार के लिए मार्च में दूसरी किस्त 69 करोड़ रुपये जारी हो गई है। अब तक 20 फीसदी काम हो सका है। कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी वाराणसी भवन खंड है। फरवरी 2026 तक निर्माण पूरा करना है। कचहरी मार्ग पर आजादी से पहले जिला कारागार बनाया गया है। इस जेल में 320 बंदियों के रहने की क्षमता है। जबकि यहां 971 बंदी रखे गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की तरफ से लंबे समय से नई जेल की मांग की जा रही थी। प्रस्ताव भी भेजा गया था। इस पर अगस्त 2016 में काम शुरू हुआ। यह जेल 179 करोड़ की लागत से बनेगा। इसके लिए तीन गांव इंदरिया, कुद्दूपुर, रंजीतपुर में 23.70 हेक्टेयर (100 बीघा) भूमि तलाश की गई। भूमि अधिग्रहण को लेकर 45 करोड़ 73 लाख रुपये मिले थे। सभी काश्तकारों से भूमि की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है। 25 अक्तूबर 2021 को तहसीलदार सदर व उनकी टीम ने स्थल पर कब्जा करा लिया था। मार्च 2024 में जिला कारागार के निर्माण के लिए पहली किस्त 44.94 करोड़ दी गई थी। उसके सात माह बाद टेंडर कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया गया। मौके पर 24 परिवारों ने कच्चे व पक्के मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। इसमें कुछ को मुआवजा देकर हटाया गया तो कुछ को अभी तक नहीं हटाया गया। इससे निर्माण में बाधा आ रही है। डॉ.विनय कुमार, जेल अधीक्षक, जिला कारागार ने बताया कि नए जिला कारागार के निर्माण के लिए दूसरी किस्त 69 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है। निर्माण करीब 20 फीसदी पूरा हो गया है। फरवरी 2026 तक निर्धारित लक्ष्य से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment