(जौनपुर)नहीं थमा डेगूं का प्रकोप, फागिंग भगवान भरोसे

  • 27-Oct-23 12:00 AM

जौनपुर 27 अक्टूबर (आरएनएस)। मौसम में बदलाव होने के बाद भी जिले में डेंगू का संक्रमण कम नहीं हो रहा है। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 385 पहुंच गई है। जबकि डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या 565 तक पहुंच चुकी है। यानी एनएस-वन जांच में इतने लोगों को डेंगू निकला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी लोग अपने-अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं। डेंगू के साथ ही वायरल बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या भी कम नहीं हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या काफी रही। अस्पताल से मिले आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को कुल 1385 लोगों ने अस्पताल में पर्चा बनवाकर इलाज कराया, जिसमें करीब 400 लोग बुखार, सर्दी के पीडि़त थे। सबसे बड़ी समस्या बुखार होने के बाद प्लेटलेट्स कम होना बन गई है। बुखार आने के बाद मरीज और उनके परिजन प्लेटलेट्स के लिए अस्पतालों का चक्कर लगाते देखे जा रहे हैं। बुखार आने पर मरीज डेंगू को लेकर दबाव में आ जाता है। जिला अस्पताल में भी हर रोज 40 से 50 लोगों की डेंगू की जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का आरोप है कि निजी अस्पताल डेंगू की रिपोर्ट नहीं देते हैं, जिसके कारण संक्रमण की सही जानकारी नहीं मिल पाती है। डेंगू , वायरल फीवर के मरीजों से सभी अस्पताल पटे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में अभी तक जिले में केवल 385 डेंगू के मरीज ही दिखाए जा रहे हैं। शहर में सफाई और फागिंग भगवान भरोसे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डा.बीपी सिंह का कहना है कि जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 385 पहुंच गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment