(जौनपुर)नारद मोह का मंचन देख दर्शक हुए भाव विभोर

  • 29-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 29 सितंबर (आरएनएस ) जफराबाद क्षेत्र के कबुलपुर बाजार में रविवार की रात को श्री दया नारायण लीला समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला में कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग का मंचन किया। जिसे देख कर भक्त भाव विभोर हो गए। मंचन में दिखाया गया कि नारद जी एक बार तपस्या कर रहे थे तभी इन्द्रदेव का सिंहासन हिलने लगा। जागरूक ने इन्द्रदेव को बताया कि नारद जी घोर तपस्या कर रहे हैं। इन्द्रदेव द्वारा नारद जी की तपस्या में विघ्न डालने के लिए भेजे गए गण विफल रहे तो अंत में इन्द्रदेव ने कामदेव को भेजा। कामदेव ने भी नारद जी की तपस्या भंग करने में विफल रहे। नारद जी अपनी तपस्या को खुद रोक दिए। इस पर नारद जी भगवान विष्णु के पास पहुंचे और हरि का रूप मांगने लगें। भगवान ने तथास्तु का वरदान दे दिया। जब नारद जी स्वयंवर में पहुंचे तो वहां पहले से बैठे राजा हंसने लगे। जब किसी ने नारद जी को आईना दिखाया तो नारद जी वानर का रूप देखकर क्रोधित हो गए। गुस्से में आकर भगवान विष्णु को श्राप दे दिया। श्राप देने के बाद जब नारद जी को सच्चाई का पता चला तो काफी पछताएं और भगवान से माफी मांगने लगे। इस तरह से नारद जी का अभिमान चकनाचूर हुआ। नारद की भूमिका जानकी कुमार ,इंद्र की भूमिका ज्ञानेश श्रीवास्तव, कामदेव की भूमिका अंकित श्रीवास्तव, आनंदी मुन्ना गुप्ता, विष्णु सूरज श्रीवास्तव, विश्वमोहनी उमंग श्रीवास्तव,जागरूक अशोक गुप्ता,संतरी मोनु गुप्ता,शंकर दीपक चौहान,कंदुल अखिलेश सिंह,मंदुल तारा चौहान,शीलनिधि डॉ आर एस नागर ने निभाई। इस मौके पर योगेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव ,संजय यादव,पिंटू श्रीवास्तव, भूपेश श्रीवास्तव, , शिवेंद्र श्रीवास्तव रोमी, प्रिंस श्रीवास्तव ,आनंद विश्वकर्मा, देव श्रीवास्तव, वैदिक श्रीवास्तव, शौर्य ,भूपेश श्रीवास्तव आदि लोग रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment