(जौनपुर)पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

  • 13-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने पांच सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भेजा ं अध्यक्ष ने कहा कि निजीकरण के कारण आंगनवाड़ी, आशा, शिक्षामित्र, रोजगार सेवक पंचायत कर्मी, रसोईया, आंगनबाड़ी सहायिका सहित अन्य विभागों में निजीकरण द्वारा कार्यरत नौकरी करने वालों के परिवार का अच्छे से भरण पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य भी नहीं हो पा रहा है। प्रेम लाल गौतम प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, सभाजीत यादव जिला मंत्री ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के मृतक आश्रित को उनकी योग्यता के अनुसार समूह ग के पद पर नियुक्ति दी जाए,, केसरी प्रसाद गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अजय लाल मौर्या कोषाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर कहा कि चतुर्थ श्रेणी की भर्ती खोली जाए. निजीकरण बंद किया जाए। सरताज सिंह संरक्षक चतुर्थ श्रेणी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी व शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी है जिस तरह से मा0 सांसद विधायक गण को पुरानी पेंशन मिल रही है उसी तरह से अर्ध सैनिक बलों, कर्मचारी व शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन दी जाए पुरानी पेंशन बहाली के लिए 9 नवंबर 2025 को प्रदेश के कर्मचारी व शिक्षकगण डॉ मंजीत सिंह पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली कूच करेंगे। ज्ञापन कार्यक्रम में उ0प्र0 ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव, जिलामंत्री तेजबहादुर, विपिन कुमार यादव, प्रमोद अग्रहरि, कुलदीप यादव, मुफ्तीगंज ब्लाक अध्यक्ष, सी0पी0 सिंह, अनामिका सिंह ब्लाक अध्यक्ष सिरकोनी, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, बबलू श्रीवास्तव, लवकुश यादव, रेखा देवी, मधुबाला, आशा पाल, मनोज कुमार, नन्हकू यादव, लवकुश यादव, राम हृदय, प्रमोद कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment