(जौनपुर)पीएमएस पोर्टल लागू करने का विरोध

  • 06-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस )। बीज व्यापारी सेवा समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित हो कर सारथी एवं आई पीएमएस पोर्टल को लागू करने के विरोध में एडीएम को ज्ञापन सौंपकर पोर्टल से जुड़ी समस्या से अवगत कराया गया। ज्ञापन देने वालों में अनिल मौर्य अध्यक्ष, शत्रुघन मौर्य संरक्षक, राममूरत मिश्रा संरक्षक, दिनेश कुमार मौर्य महामंत्री,कृपाल मौर्य कोषाध्यक्ष,संतराज यादव संरक्षक,अजय कुमार, मनीष मौर्य केराकत, सुजीत कुमार, छेदीलाल मौर्य, राहुल,राम आसरे मौर्य , विनोद कुमार,अमरभुवन मौर्य,राजन मौर्य, मदन कुमार, मोनू, सुरेन्द्र कुमार मौर्य, महेंद्र मौर्य , रमेश मौर्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment