(जौनपुर)पीहू खरे के मनमोहक नृत्य ने मन मोहा

  • 07-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 7 अक्टूबर (आरएनएस )। पूर्वांचल के उभरते कलाकारों को बेहतर मंच देकर उनकी कलाओं को प्रदर्शित करने बेहतर अवसर और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान बढ़ाने का काम करने वाले पूर्वांचल युवा महोत्सव के आगाज से पूर्व मंगलवार को शहर के मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए कलाकारों का तीन दिवसीय ऑडिशन कार्यक्रम की शुरुवात मंगलवार को सी ओ सीटी देवेश कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापण कर शुरुवात की और महोत्सव के आगाज में अपना पूरा सहयोग देने की बात कही।कार्यक्रम की शुरुवात पीहू खरे ने गणेश वंदना के साथ लोगो का मन मोह लिया।पूर्वांचल युवा महोत्सव के अध्यक्ष व आयोजक डॉ0 दिनेश कुमार तिवारी ने बताया की यह महोत्सव एल के चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से विगत तीन वर्षों से आयोजित हो रहा है जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आए कलाकार अपनी प्रतिभा जैसे डांसिंग सिंगिंग आर्ट वादन आदि का प्रदर्शन करते है।और उनको यहां से बेहतर मंच भी मिल रहा है।और किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करने का काम करता है।इस वर्ष पूर्वांचल युवा महोत्सव 23 24 व 25 अक्टूबर नव दुर्गा मंदिर विसर्जन घाट पर आयोजित होने वाला है।इस तीन दिवसीय ऑडिशन के जरिए कलाकारों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।पूर्वांचल युवा महोत्सव के संरक्षक इंद्रभान सिंह इंदु प्रोफेसर समर बहादुर सिंह प्रोफेसर मनोज मिश्रा आदि ने अपने संबोधन में आयोजक सदस्यों को बधाई दी।इस अवसर पर उपेन्द्र मिश्रा निवेदिता राय महेंद्र विश्वकर्मा महेंद्र गुप्ता संजय दुबे राकेश सिंह सहित सभी आयोजक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment