(जौनपुर)पुराने कपड़ों के संकलन को सेवा अभियान
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 26 सितंबर (आरएनएस )। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में माननीय कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश तथा कुलपति प्रो. वंदना सिंह जी के निर्देशानुसार चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत पुराने कपड़ों के संकलन का अभियान आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी प्रो. अजय द्विवेदी ने बताया कि संकलित कपड़े बापू बाजार के माध्यम से न्यूनतम कीमत पर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस न लगे और उनमें यह विश्वास रहे कि उन्होंने कपड़े खरीदे हैं, न कि मुफ्त में प्राप्त किए। सहायक नोडल अधिकारी डॉ. आलोक गुप्ता ने कहा कि यह पहल संसाधनों के समुचित उपयोग और समाजहित का अद्भुत उदाहरण है, जिससे दान करने वाले को भी संतोष और सुकून की अनुभूति होती है।कपड़ा दान करने वाले सभी प्रतिभागियों के प्रति प्रो. अजय द्विवेदी और डॉ. आलोक गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद अबू सालेह, डॉ. मनोज त्रिपाठी, सुश्री यशि सिंह, सुश्री श्रृष्टि सिंह, शशांक भारती ने सक्रिय भागीदारी की।
Related Articles
Comments
- No Comments...