(जौनपुर)पुल के नीचे झोले में मिला नवजात जीवित
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 7 अक्टूबर (आरएनएस )।मानवता को झकझोर देने वाली घटना मंगलवार की सुबह सई नदी किनारे सामने आई, जब सिकरारा के बरगुदर पुल के नीचे एक झोले में लिपटा नवजात शिशु मिला। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जब किसी बच्चे के रोने की करुण पुकार सुनी तो आवाज की दिशा में दौड़े। पास पहुँचने पर देखा कि एक झोले में एक दिन का नवजात जीवित पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही सिकरारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और नवजात को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है और समय रहते उपचार मिल जाने से उसकी जान बच गई।ग्रामीणों में इस हृदयविदारक घटना को लेकर आक्रोश और संवेदना दोनों ही देखी गई। लोग तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं कि आखिर इतनी निर्दयी माँ ने अपने कलेजे के टुकड़े को नदी किनारे क्यों छोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, ताकि इस अमानवीय कृत्य के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। लोगों ने कहा कि अगर थोड़ी देर और होती तो मासूम की जान जा सकती थी। भगवान का शुक्र है कि उसकी पुकार सुन ली गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...