(जौनपुर)पूजा के दौरान चोर ने युवती पर किया चाकू से वार
- 09-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 9 अक्टूबर (आरएनएस )। सुरेरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच बुधवार की रात रामपुर निष्फी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। घर पर तुलसी की पूजा कर रही 22 वर्षीय युवती रीता देवी पर अज्ञात चोर ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान रीता देवी पुत्री महेंद्र पटेल तुलसी के पास पूजा कर रही थी। आरोप है कि उसी समय तुलसी के पेड़ के बगल में एक केले का पेड़ था जिसके पीछे एक अज्ञात युवक को खड़े होने का एहसास होने पर युवती चोर चोर चिल्लाने लगी, वही अज्ञात चोर ने युवती पर चाकू से वार कर दिया, जिससे युवती को हल्की चोटें आईं। रीता देवी की चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।गांव में चोरी की आशंका से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रातभर ष्जागते रहोष् का एलान लाउडस्पीकर से किया और चोर की तलाश में जुट गए। सूचना पर 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई । वहीं लगातार हो रही चोरी की घटनाओं और चोरों की बढ़ती हिम्मत को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इन घटनाओं के पीछे सच क्या है साजिश या हकीकत इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश कुमार मिश्र ने बताया अभी कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...