(जौनपुर)पूजा पण्डालों में भीड़ बढ़ी भीड़

  • 24-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 24 सितंबर (आरएनएस )। शहर में लगे पूजा पण्डालों में भीड़ उमडऩे लगी है। एक से बढ़कर एक प्रतिमायें आकर्षक पण्डालों में लगाई गयी है। ओलन्दगंज स्थित फल वाली गली में श्री दुर्गा पूजा महासमिति द्वारा आयोजित शारदीय नवरात्रि का विशेष पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां स्थापित मां दुर्गा की 25 फीट ऊंची प्रतिमा जिले की सबसे ऊंची प्रतिमा है। बंगाल से आए कारीगरों ने इस प्रतिमा को 4 महीने में तैयार किया है। इस वर्ष पंडाल की थीम श्ऑपरेशन सिंदूर रखी गई है। महासचिव सोमेश अग्रहरि ने बताया कि पहलगाम में हुए हमले में भारतीय महिला जवानों की वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए यह थीम चुनी गई है श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल में एयर कंडीशनर लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ज्वलनशील पदार्थों को पंडाल में ले जाने पर रोक है। यह पंडाल 1972 से लगातार लगाया जा रहा है। पंडाल निर्माण में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बाहर से आए कारीगर भी सहयोग करते हैं। इसे तैयार करने में एक महीने से अधिक समय लगता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment