(जौनपुर)पूर्व सैनिक देश की अमूल्य धरोहर

  • 08-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस ) । जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कार्यालय सैनिक कल्याण बोर्ड के परिसर में सैनिक पुर्नमिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा अमर जवान की चिर स्मृति में बनाए गये स्तम्भ पर श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्हे नमन किया गया। समारोह में शहीद के परिजनों और पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा अमर वीर शहीदों के बलिदानों को याद किया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिक नागरिक होने के साथ साथ देश की अमूल्य धरोहर है, जिन्होने हमारी एकता और अखण्डता को सुरक्षित करने के साथ ही साथ गरिमा बढायी है। उन्होंने कहा कि सैनिक भूतपर्व नही होता है नौकरी में रहते हुए उनकी सीमाएं सीमित होती है लेकिन अवकाश प्राप्त करने के उपरान्त अपनी प्रतिभा से अनेक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे सकते है।विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज एक खास अवसर पर उपस्थित हुए है जहां पर वीर सपूतों का सम्मान देने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। सैनिक अपने जीवन का हिस्सा देश की सेवा में समर्पित कर देते है, उनके सीमा पर मजबूती से खडे होने के कारण ही हम आराम से सो पाते है। ले0 कर्नल अहलावत ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, एनसीसी के अधिकारीगण सहित भूतपूर्व सैनिकगण सहित अन्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment