(जौनपुर)प्रतिवाद दिवस पर इन्दिरा चौक पर किया प्रदर्शन
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बदलापुर, जौनपुर 13 अक्टूबर (आरएनएस)। स्थानीय इंदिरा चौक पर सोमवार को ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाईजेशन एआईडीवाईओ के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष की अगुआई में प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस मनाया। इस दौरान जिला अध्यक्ष इंदु कुमार शुक्ला के नेतृत्व में इन्दिरा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। कमेटी के जिला अध्यक्ष ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि हमारे देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है।देश में 40 करोड़ युवा बेरोज गार हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केवल उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से ज्यादा युवा रोजगार के लिये ठोकरें खा रहे हैं। डाक विभाग में 43000 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं तो आयकर विभाग में भी 32000से अधिक पद कई सालों से रिक्त पड़ा हैं। यह सब निजीकरण की प्रक्रिया का ही परिणाम है। भ्रष्टाचार सरकारी विभागों में पूरी तरह व्याप्त है।जिसके चलते आम नागरिक को न्याय मिलना दूभर हो गया है। प्रशासनिक सुधार के नाम पर योगी सरकार क्लोजर मर्जर नीति कोअपनाते हुए प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर शराब की दुकानें खोल रही है। जिससे युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। विजयप्रकाश गुप्त,दिनेशकान्त मौर्य,संतोष कुमार,राज बहादुर विश्ववर्मा आदि ने सम्बोधित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...