(जौनपुर)प्रथम आओ प्रथम पाओ पर बीज प्राप्त करें
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 24 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सब्जी बीज प्राप्त करने हेतु उद्यान विभाग में करे आवेदन आलू व मटर के बाद अब उद्यान विभग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत नि:शुल्क सब्जी बीज का वितरण किया जायेगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत 125 हे0 में संकर शाकभाजी का लक्ष्य जनपद को प्राप्त है। कृषको को संकर शाकभाजी बीज के नि:शुल्क वितरण हेतु निदेशालय द्वारा इम्पैनल्ड कंपनियों का स्टाल मेला पूर्व में लगाया गया था। कृषकों द्वारा चयनित कंपनियो के बीज उपलब्ध है। इच्छुक कृषक विभाग से सम्पर्क कर पंजीकरण कराकर टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी व शिमला मिर्च के बीज प्राप्त कर सकते है। पंजीकरण हेतु आवश्यक अभिलेख खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकापी व 1 फोटो देना अनिवार्य है। 2- अनुसूचित जातिध्जनजाति के कृषकों हेतु संचालित राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत कृषकों को टमाटर, मसाला मिर्च, शिमला मिर्च करेला, लौकी का बीज वितरण हुतु उपलब्ध है। विभाग पंजीकरण कराकर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर बीज प्राप्त कर सकते है।
Related Articles
Comments
- No Comments...