(जौनपुर)प्रधानाचार्य की हत्या कानून व्यवस्था को चुनौती
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 22 अक्टूबर (आरएनएस)। पिछले दिनों नेशनल इन्टर कालेज भदोही के प्रधानाचार्य डा0 योगेन्द्र बहादुर सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में उ0प्र0मा0शि0संघ के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की उपस्थिति में पदाधिकारियों एवं शिक्षकों द्वारा शोक सभा का आयोजन किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्यों शिक्षकों और कर्मचारियों को भयमुक्त वातावरण में कार्य करने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा हेतु बैठक हुई। प्रदेश संरक्षक ने कहा कि प्रधानाचार्य की हत्या न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है बल्कि यह सामाजिक गिरावट को भी प्रदर्शित करती है। शिक्षक समाज को दशा व दिशा देता है लेकिन कुछ आपराधिक मनोवृत्ति के लोग शिक्षकों को भयभीत कर उन्हें कर्तव्य विमुख करना चाहते हैं जो प्रदेश एवं देश के लिए हानिकारक है। इसलिए मुख्यमंत्री से संगठन यह मांग करता है कि न केवल दोषियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हो बल्कि पीडित परिवार को आर्थिक अनुतोष ,किसी सदस्य को नौकरी सहित सुरक्षा भी प्रदान की जाय। इसके साथ ही प्रदेश के सभी प्रधानाचार्योंध्शिक्षकों और कर्मचारियों को दायित्व निर्वहन हेतु पूरी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य सरकार करे। अन्यथा की स्थिति में संगठन सडक पर आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, मण्डल संयोजक सरोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष तेरस यादव, कोषाध्यक्ष सैयद हसन सईद, उपाध्यक्ष बद्रीनाथ सिंह सहित अन्य शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...