(जौनपुर)फलदार पौधों का रोपण कराया जाय: जिलाधिकारी
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 24 सितंबर (आरएनएस )। उद्यान विभाग की जिला कियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राप मोर काप माइकोइरीगेशन व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जनपदस्तरीय जिला कियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी डा0 सीमा सिंह राणा द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाये यथा-एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, श्घर ड्राप मोर काप माइकोइरीगेशन योजनाा एंव प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान कहा गया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत आम की नयी प्रजातियों एवं अन्य फलदार पौधों का रोपण कराया जाये एवं शाकभाजी कार्यकम अन्तर्गत कृषको के मध्य सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम स्टाल के माध्यम से अधिक से अधिक कराया जाये। योजनान्तर्गत नये कृक्षको को चयन कर योजना का लाभ दिया जाये। मौनपालन कार्यक्रम अन्तर्गत नये मौनपालको को योजना से जोड़कर लाभान्वित किया जाये। श्पर ड्राप मोर काप माइकोइरीगेशन योजनान्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी द्वारा योजना से होने वाले लाभ यथा पानी, श्रम एवं समय की बचत तथा उत्पादन में वृद्धि की बात बतायी गयी एंव योजनान्तर्गत लघु सीमान्त कृषक को ड्रिप एंव मिनी स्प्रिंकलर में 90 प्रतिशत तक एंव पोटेबल पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी अनुमन्य है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा योजना का प्रचार-प्रसार कर कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन एंव सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा करते हुए छोटे उद्यमियों को योजनान्तर्गत लाभान्वित करने एवं उ0प्र0 खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2023 अन्र्तगत बड़े उद्यमियों को जोडकर जनपद में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित कराये जाये। जिससे जनपद में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर का सूजन हो सके। योजना के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियो को विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा व जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम, लाभार्थी कृषक एंव विभागीय कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...